ADVERTISEMENT
Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शहडोल जिले में मतदाताओं में दिखा मतदान के प्रति उत्साह व उमंग

शहडोल जिले में मतदाताओं में दिखा मतदान के प्रति उत्साह व उमंग






शहडोल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने आज लोकतंत्र के इस महापर्व के दौरान विधानसभा क्षेत्र जैतपुर के अंतर्गत बनाए दूरस्थ मतदान केंद्र प्राथमिक शाला लालपुर, कंचपपुर, गिरवा, बेलिया, केशवाही, कुड्डी, कोपरा, खिचड़ी, जल्दी टोला, पकरिया, साबो, जरवाही, पड़खुरी, मझौली, अमलई, मिठौली, मलया सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पेयजल व्यवस्था, व्हीलचेयर, महिला सहायता केंद्र व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली, व्यवस्था बेहतर होने पर सराहना भी की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पहले वोटर को फूलमाला एवं फूल देकर सम्मानित किया। साथ ही मतदान केंद्रों पर सुबह से ही वरिष्ठ मतदाताओ, महिला, दिव्यांग, युवा मतदाताओ में मतदात के प्रति उत्साह एवं उमंग दिखा। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि वोटर आईडी के अलावा वैकल्पिक पहचान पत्र आधार कार्ड़, पैन कार्ड़, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ भी मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग किया।

मतदान केंद्रों में दिव्यांग, वरिष्ठ मतदाताओं के लिए व्हील चेयर, लाने व ले जाने के लिए ऑटो की व्यवस्था, महिलाओं के बच्चों के लिए पालना, खेलकूद की सामग्री, पेयजल व अन्य विशेष सुविधाएं उपलब्ध रही।

निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग आनंद राय सिंहा, सीईओ मुद्रिका सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

========================

सुरभि वर्मा ने पहले वोट किया, फिर सिजेरियन कराकर बेटी को दिया जन्म






शहडोल। पूरे मध्यप्रदेश में आज लोकतंत्र का पर्व मनाया जा रहा है। वहीं शहडोल नगर के वार्ड नंबर 20 में रहने वाले आदर्श वर्मा की पत्नी सुरभि वर्मा ने पहले वोट किया और उसके बाद अपना सीजर कराया। इसके बाद उनको कन्या रूपी रत्न प्राप्त हुआ। सुरभि का कहना है कि वह बहुत खुश है क्योंकि उन्होंने अपना वोट किया है और उसके बाद बेटी को जन्म दिया।

========================

शहडोल जिले में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न, मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक किया मतदान

जिले में 78.78% हुआ मतदान
शहडोल। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत आज शहडोल जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में शान्ति पूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। मतदान दिवस पर आज मतदाताओं ने प्रजातंत्र के महायज्ञ में उत्साह पूर्वक मतदान किया मतदान दिवस पर युवाओं महिलाओं, बुजुर्ग एवं वरिष्ठ मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक मतदान किया। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर आज सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी गई, मतदान केन्द्रों पर निशक्त मतदाताओं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई थी। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहडोल जिले में लगभग .78.78 प्रतिशत मतदान हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Google AdSense Icon Advertisement
Google AdSense Icon Advertisement
Design by - Blogger Templates |