SIR को लेकर जगदलपुर कांग्रेस भवन में संभाग स्तरीय हुई बड़ी बैठक
लोकेशन.... जगदलपुररिपोर्टर... अनिल राव
मो.... 9302953845
SIR को लेकर जगदलपुर कांग्रेस भवन में संभाग स्तरीय हुई बड़ी बैठक
एंकर.....SIR को लेकर जन्हा पूरे प्रदेश में वोटरलिस्ट में मिलान करने की कार्यवाही की जा रही है तो वंही अब SIR में कोई गड़बड़ी न हो सके..और बीएलओ के साथ वोटरलिस्ट में वोटर का नाम जोड़े और काटे जाने में निष्पक्षता हो इसके लिए प्रदेश कांग्रेस संगठन ने तैयारी शुरू कर दी है और जगदलपुर के कांग्रेस भवन में सभागीय स्तर की बडी बैठक आयोजित की गई...जिसमे सभी जिलो के विधानसभा प्रभारी,लोकसभा प्रभारी, संगठन के तमाम नेता व यूथ प्रभारियों सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे..वंही इस बड़ी बैठक में दिशा निर्देश देने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज व चरण दस महंत मौजूद रहे...वंही SIR को लेकर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री ने बताया कि SIR को लेकर सभी को निगरानी रखने दिशा निर्देश दिया गया है... और जगदलपुर में SIR को लेकर कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है जो सीधे पीसीसी से जुड़ा होगा और जो पूरी निगरानी रखी जायेगी..साथ ही कंट्रोल रूम के नंबर को संभाग से कंही भी गड़बड़ी होने पर सूचना दे सकता है ..जिस पर संगठन तत्काल एक्शन लेगा..साथ ही कहा कि बस्तर संभाग में सभी कांग्रेसियों को जिम्मेदारी दे दी गई है और वे अपना काम भी शुरू कर दिए है।

